सुगंधा स्वीट्स पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, दूध सप्लाई करने बाली दुकानों के पास निरस्त

सुगंधा स्वीट्स पर सिटी मजिस्ट्रेट का छापा  


दुकानदारों में मचा हडकंप


बदायूँ ।नगर में शनिवार को दूध दही की आढ में मिठाई की बिक्री की जाने की  सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने सुगंधा स्वीट्स की दुकान पर छापा मारा । छापामारी से धबरा कर चोर बाजारी कर रहे दुकान दारो में हडकंप मच गया और दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर भाग खडे हुये।सूत्रों का कहना है दूध और दही की आड में मिठाइयों का धंधा भी चालू था । जबकि लाँकडाउन के दौरान मिठाइयों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मगर फिर भी दुकानदार लोगो का छुपा चोरी मिठाई बेचने का काम चालू है। सुनबाई है कि सिटी मजिस्ट्रेट  ने दूध की दुकानों बालो के दूध सप्लाई करने के पास भी निरस्त कर दिये है।