*सपा युवा नेता शादाब मिर्ज़ा जरूरतमंद लोगों की 24 घण्टे निस्वार्थ कर रहे सेवा*

*सैदपुर के युवा नेता शादाब मिर्ज़ा जरूरतमंद लोगों की 24 घण्टे निस्वार्थ कर रहे सेवा*



बदायूं|जनपद के बिसौली विधानसभा क्षेत्र नगर पंचायत सैदपुर में शारीरिक दूरी ओर दिलों की नजदीकी का पालन करते हुए गरीब बेसहारा मजदूर जरूरतमंदों की मदद खाना बांटने से लेकर रात के अंधेरे में राशन बांटने तक लगातार कर रहे हैं सपा युवा नेता शादाब मिर्जा लॉकडाउन से पहले भी समाज में लोगों की मदद करते दिखाई देते थे लेकिन आज पूरा देश कारोना से युद्ध लड़ रहा है तब भी वह किसी से पीछे नहीं हैं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री के साथ साथ अपनी निजी लाई हुई सामग्री का भी वितरण कर रहे हैं लोगों के मसीहा और सैदपुर की शान बन गए हैं समाज सेवा सर्वोपरि है इस सोच के साथ शादाब अपने छात्र जीवन से ही लगातार समाज सेवा करने में लगे हैं पूर्व में अनेक स्थानों पर कई अधिकारी इनके कार्यों की प्रशंसा कर इन्हें सम्मानित कर चुके हैं। शादाब मिर्ज़ा जरूरतमंद लोगों की सेवा के साथ साथ लोगो के बीच जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं कि सभी लोग अपने आसपास साफ सफाई रखें आपस में दूरी बनाए रखें लगातार सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें और दूसरों को भी यह काम करने को प्रेरित करें लॉक डाउन का सभी लोगो पालन करे प्रशासन का सहयोग करे