संकट के समय में फरिश्ता बन कर आये हैं डॉक्टर नवल किशोर

*संकट के समय में फरिश्ता बन कर आये हैं डॉक्टर नवल किशोर*


बिल्सी-कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में गरीब, असहाय, मजदूर, लोगों की परेशानी को देखते हुए पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर अंतराष्ट्रीय केंसर सर्जन डॉक्टर नवल किशोर शाक्य द्वारा चलाई जा रही मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से आज लगातार तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर, खैरी, पाल का नगला, सिरसोली, नगर उझयानी के मोहल्ला अहीर टोला, नझियाई ,पठान टोला, नारायणगंज, व बहादुरगंज में  *मास्क* व *राशन सामिग्री*  वितरित की गई, इसी दौरान राजस्थान से 6 दिन से पैदल चलकर आ रहे भूखे प्यासे लोगो को बिस्कुट, नमकीन, केले आदि बाटकर उनका सहयोग भी किया, इस मौके पर युवा सपा नेता रवींद्र शाक्य,  जयप्रकाश शाक्य, शामे अली, सुभाष यादव, अनूप यादव, ध्रुव यादव, अमन अख्तर, प्रदीप गुप्ता, वेदपाल मौर्य, नरेंद्र मौर्य अबधेश यादव, सोनू यादव उपस्थित रहे।