*जनपद मेरठ के ग्राम रसूलपुर धौलडी सब्जी मन्डी मे लॉकडाउन की खुलकर ऊडाई जा रही धज्जियां*
जनपद मेरठ के ग्राम रसूलपुर धौलडी सब्जी मन्डी मे लॉकडाउन की खुलकर ऊडाई जा रही धज्जियां जिसमें तमाम चेतावनी और सुझाव के बावजूद लोग भारी भीड़ इकट्ठा करने से बाज नहीं आ रहे हैं शुक्रवार को रसूलपुर धौलडी की एक सब्जी मंडी में हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसमे की सोशल डिस्टेसिग का पालन नहीं कर रहे जिसमे बाहर के लोग रसूलपुर धौलडी मे सब्जी मंडी मे आ रहे है जिसमें लॉकडाउन के बिच ना मास्क ना ही एक मिटर कि दूरी भी नही बना रहे लेकिन लोगों को डर है की सब्जी मंडी मे फल एवं सब्जी मंडी मे एक दूसरे से टच हो कर निकल रहे लोग जिसमे लोगों को डर है कि कोरोना वायरस यहाँ ना हो जाये
जिसमे की सोशल डिस्टेसिग का पालन नहीं हो रहा जिसमे आटो रिक्शा मे सब्जी जा रही है जिसमें खुलकर जाम लागा हुआ है।
*संवाददाता*
*प्रशान्त तोमर*