रियल कोरोना योद्धा डा. शैलेश पाठक ने देर रात्रि 3 दिन भूखे प्रवासियों को कराया भोजन।

रियल कोरोना योद्धा डा. शैलेश पाठक ने देर रात्रि 3 दिन भूखे प्रवासियों को कराया भोजन।


*बदायूं / दातागंज - संवाददाता मनोज गुप्ता :*


डॉ शैलेश पाठक कल देर रात्रि राहत सामग्री और मास्क वितरण के पश्चात दातागंज वापस लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें लगभग 50 प्रवासी मजदूर मिले जो कि हरियाणा से पैदल चलकर शाहजहाँपुर जा रहे थेl शैलेश पाठक ने देखा कि पैदल चलते - चलते उनके पैरो में छाले चुके है और खून बह रहा है। पूछने पर पता चला तीन दिन से उन लोगों ने कुछ नही खाया है। तत्काल प्रभाव से सभी को अल्पाहार कराया। डॉक्टर पाठक ने अपने घर से राशन और आवश्यक सामग्री मंगा कर उन सबको भोजन कराया और पैरो के मरहम पट्टी दवा की व्यवस्था की। सभी प्रवासी मज़दूर कई दिनो से रात दिन बिना कुछ खाए ही चल रहे थे। सभी को भोजन कराया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए वहीं उन सभी के विश्राम की व्यवस्था भी की।
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*