ऑनलाईन डांसिंग सिंगिग कम्पटीशन में भाग लेने के लिये 1 मिनट की वीडियो भेजने का अंतिम मौका


ऑनलाईन डांसिंग सिंगिग कम्पटीशन में भाग लेने के लिये 1 मिनट की वीडियो भेजने का अंतिम मौका दिनाँक 28 मई तक । फ़ोटो फ़ाईल अटेचमेंट क्रमशः 1- जन्नत खान जम्बू कश्मीर 2-लविश कौर पंजाब 3- देव उत्तर प्रदेश मुरादाबाद 4-आश्वि जग्गी उत्तर प्रदेश लखनऊ 5-अंशिका सिंह नवी मुंबई 6-श्रुति शर्मा मध्यप्रदेश आज दिनाँक 20/05/2020 यूथ डांस विला के को फाउंडर पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि युथ डांस विला के माध्यम से दिनाँक 21 अप्रैल से 28 मई तक नैशनल टैलेंट ऑफ़ यूथ "नेम विद फेम्" ऑनलाईन डांसिंग एंड सिंगिंग कम्पटीशन चल रहा है जिसमें पूरे भारत से अब तक 928 वीडियों सिंगिंग और डांसिंग की आ चुकी है । यह कम्पटीशन बहुत टफ हो गया है जिसने सलैक्शन के लिये बहुत दिल्ली जज इस कम्पटीशन की वीडियो को जज करेंगीं । यूथ डांस विला के माध्यम इस शो के को-होस्ट राज़ शर्मा एवं दिव्यांशी शर्मा ने बताया कि जहाँ देश मे कोरोना के संकट से लड़ रहा वही बच्चों को लॉकडाउन के समय स्टे होम के तहत ऑनलाइन सिंगिन डांसिंग कॉम्पटीशन को कराकर पूरे भारत से अलग अलग जगह से डांसिंग सिंगिंग की वीडियो निरंतर प्राप्त हो रही है यह ऑडिशन अंतिम चरण में चल रहा है इस डांसिग सिंगिंग कॉम्पटीशन में 1 मिनट की डांसिंग सिंगिग की हुनरमंद बच्चों को अपनी वीडियो देनी है जितने वाले को मिलेगा हिलस्टेशन टूर पैकेज, सिल्वर मैडल, बैस्ट यूज़ स्टे होम का सर्टिफिकेट एवं अन्य आकर्षक उपहार । यूथ डांस विला के फाउंडर ध्रुव देव गुप्ता ने बताया कि यूथ डांस विला की टीम के द्वारा बड़े स्तर पर इस कॉम्पटीशन को पहुंचा दिया गया पूरे भारत से वीडियो आ रही बच्चों घरों रहकर प्रतिभा निखार का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा लॉकडॉउन में जहां लोगॉ गर से नही निकल पा रहे है छुपि हुई प्रतिभा वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन अपना जौहर दिखा रही है इस ऑडिशन की अंतिम तारीख है 28 मई 2020 इस लिये जो भी प्रतिभागी रहे गये है ऑनलाइन डांसिंग सिंगिग कॉम्पिटिशन के लिये वे प्रतिभाग कर सकते है 8923129348 नम्बर पर अपनी डांसिंग सिंगिग की वीडियो भेज कर । फ़ोटो अटेचमेंट क्रमशः 1- जन्नत खान जम्बू कश्मीर 2-लविश कौर पंजाब 3- देव उत्तर प्रदेश मुरादाबाद 4-आश्वि जग्गी उत्तर प्रदेश लखनऊ 5-अंशिका सिंह नवी मुंबई 6-श्रुति शर्मा मध्यप्रदेश भवदीय ध्रुव देव गुप्ता फाउंडर यूथ डांस विला