मोहल्ला नहार खॉ सराय में लालपुल चौकी पुलिस का पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
बदायूं |आज मोहल्ला नाहर खाँ सराय में बदायूँ के कोरोना मुक्त होने पर मोहम्मद शादाब और मोहल्ले के सभी लोगों ने पुलिस प्रशासन का फूलों की वर्षा से स्वागत किया और हेंड सैनेटाईज़र उपहार स्वरूप दिये गये..
स्वागत में लोगों ने तिरंगा लहराकार पुलिस का उत्साह वर्धन किया..स्वागत में विशेष रुप से शाहआलम, ज़ुबैर, हारून, अजहर और पप्पू शामिल रहे !!