*लॉक डाउन में बिल्सी विधानसभा में छाए डॉक्टर नवल किशोर*
बिल्सी- कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में गरीब, असहाय, मजदूर, लोगों पर बेहद संकट का समय आ गया है, इसी को देखते हुए पूर्व सांसद बदायूं धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर पिछले 5 दिनों से विधानसभा क्षेत्र में अपनी मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से लोगो तक राशन सामिग्री पहुँचा रहे हैं इसी क्रम में आज नगर बिल्सी में सभासद अवधेश यादव के आवास पर रवीन्द्र शाक्य द्वारा राशन सामिग्री वितरित की गई। इस मौके पर सोनू यादव, राजेश्वर यादव उपस्थित रहे।
*लॉक डाउन में बिल्सी विधानसभा में छाए डॉक्टर नवल किशोर*