*कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर बांटे गरीबों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर*
वजीरगंज (बदायूं) :- ग्राम पंचायत पुसगवां में आज समाजसेवी मास्टर सिद्दीक अहमद ने मास्क और सेनेटाइजर का वितरण पीएचसी प्रभारी डॉक्टर फिरासत हुसैन की मौजूदगी में कराया। सर्वप्रथम समस्त ग्रामवासियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डॉक्टर फिरासत हुसैन का फूल-मालाओं पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। सैदपुर चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉक्टर फिरासत हुसैन ने समस्त गांव के निवासियों से कोरोना जैसी महामारी से बचाव संबंधी निर्देश देकर सभी को जागरूक किया और घर पर रहकर लॉक डाउन का पालन करने का अनुरोध किया। मास्टर सिद्दीक अहमद ने कहा कि हमारा देश कोरोना जैसी गंभीर महामारी से लड़ रहा है, हमें घर पर रहकर अपने परिवार की सुरक्षा और देखभाल करनी चाहिए। देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखरेख के लिए निस्वार्थ सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं को मैं बार-बार नमन करता हूं। जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए उनकी देखभाल कर रहे हैं। कोरोना योद्धाओं के स्वागत व ग्रामवासियों को मार्क्स और सैनिटाइजर बांटने में ताहिर अंसारी, डॉ इक़बाल, अकबर अली, प्रधानपति अब्दुल रब,रमेश जाट,नेम चन्द्र,तब्बज्जुल,प्रेमपाल पाली, रमेश चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा।