कोरोना योद्धाओं का भी रखें ध्यान-सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य
बदायूँ/बिल्सी-आज पूरी विश्व कोरोना जैसी आपदा से जूझ रहा है तो इस मुश्किल घड़ी में बदायूँ की सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य निरन्तर बदायूँ लोकसभा की जनता एवं प्रशासन के सहयोग में लगी हुई है पूरे बदायूँ लोकसभा में डॉ संघमित्रा मौर्य की ओर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण चल रहा है आज भी सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य जी द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क और सेनेटाइजर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शेखर सक्सेना,नगर उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश देवल,मंडलमंत्री आशीष सक्सेना,रजत शर्मा ने बिल्सी उपजिलाधिकारी संजय सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी,बिल्सी थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता, लेखपाल संघ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं पोस्ट ऑफिस में वितरण हेतु प्रदान किए इस मौके शेखर सक्सेना ने बताया कि आदरणीय दीदी सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य जी कि हम सबका कर्तव्य है कि हम लोग कोरोना योद्धाओं का पूरा सहयोग करें एवं उनका सम्मान करें प्रत्येक व्यक्ति तक सेनेटाइजर एवं मास्क भी पहुँचे