करणी सेना बदायूँ के सदस्यों ने घरों पर दीपक व मोमबत्ती जलाकर मनाई महाराणा प्रताप जी की जयंती
करणी सेना बदायूँ के जिलाध्यक्ष सुमित ठाकुर उर्फ देवा ने कहा कि आज देश भर में अपने अपने घरों पर रहकर देशवासियों ने महान योद्धा, क्षत्रिय कुलभूषण ,मातृभूमि के रखवाले अमर स्वाभिमानी महाराणा प्रताप सिंह जी की जयंती मनाते हुए अपने स्वाभिमान को अमर रखने की सौगन्ध ली। उन्होंने कहा कि आज हम सभी मिलकर समाज मे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर हर सम्भव भ्रष्टाचार खत्म करने व नारी सम्मान के कार्य को सर्वोपरि रखें।