*जनपद मेरठ के जानी क्षेत्र मे कोरोना वायरस ने पैर पसारने किए शुरू,अब्दुल कलाम की रिपोर्ट आई पॉजेटिव|*

*जनपद मेरठ के जानी क्षेत्र मे कोरोना वायरस ने पैर पसारने किए शुरू,अब्दुल कलाम की रिपोर्ट आई पॉजेटिव|*


जनपद मेरठ के जानी क्षेत्र मे सिवालखास विधानसभा मे कोरोना वायरस ने पैर पसारने सूरू कर दिये है सिवालखास निवासी  27 वर्ष अब्दुल कलाम वार्ड नम्बर 2 काफी समय से किडनी का मरीज है अब्दुल कलाम डायलीसिस कराने के लिए मेरठ गया  हॉस्पिटल वालो ने पहले कोरोना टेस्ट किया जिसमें पता चला कि अब्दुल कलाम कि रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई अब्दुल कलाम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सिवालखास वासीयो मे दहशत फैल गई पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह ही अब्दुल कलाम के घर पर पहुंची साथ अब्दुल कलाम को हॉस्पिटल ले गई साथ मे घर पर रह रहे 10 व्यक्ति के जाच समपल ले कर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जाच के लिए भेज दिया  घर के व्यक्तियो से कहा गया है कि घर से बहार ना निकले । सिवालखास वार्ड नम्बर 2 को सील कर दिया गया है


*रिपोर्ट*
*प्रशान्त तोमर*