प्रबंधक डॉ हरी निवास यादव ने अभिभावकों को सूचित कियाबदायूँ|प्रिय अभिभावकों आप सभी को सूचित किया जाता है कि हमारे स्कूल राधा देवी मॉडर्न पब्लिक स्कूल दहगवॉ बदायूं के सभी बच्चों का तीन माह (अप्रैल-मई-जून)का शिक्षण शुल्क हम इस राष्ट्रीय आपदा कोविड-19 के समय में तत्काल प्रभाव से माफ कर रहे हैं नए सत्र 2020- 2021के नए एडमिशन भी मुफ्त लिए जाएंगे, कोरोना वैश्विक महामारी तथा लॉक डाउन के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों में राधा देवी मॉडर्न पब्लिक स्कूल दहगवां बदायूं हर वक्त आपके साथ है प्रबंधक रामादेवी मॉडर्न पब्लिक स्कूल दहगवां बदायूं प्रबंधक डॉ हरी निवास यादव
बदायूं जनपद का प्रथम ऐसा विद्यालय जो कोरोना महामारी में 3 माह का शिक्षण शुल्क माफ करेगा व 2020-21 में होने वाले एडमिशन भी मुफ्त लेगा |