वजीरगंज! प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय से हजारों का सामान चोरी!
थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर भमौरी के प्राथमिक विद्यालय से समरसेविल के स्टार्टर के अतिरिक्त कार्यालय संबंधी लेखा पंजी तथा बच्चों के पढ़ने और खेलने के उपकरण अलमारी का ताला तोड़कर निकाल कर ले गए। सुबह आने जाने वालो ने स्कूल के गेट का ताला टूटा देखा तो चोरी की घटना की चर्चा गांव में फैल गई इसके बाद विद्यालय के शिक्षामित्र जगतपाल सबसे पहले पहुँचकर देखा ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार को अवगत करा दिया गया।बताते चले कि विद्यालय में ये चोरी की दूसरी घटना है।इससे पहले भी कुछ समय पूर्व भी विद्यालय से किचिन का सभी सामान चोरी हो चुका है।जिसमे गैस सिलेंडर तथा चूल्हा व संबंधित समान चोरी हो चुका है।घटना स्थल पर ग्रामप्रधान पुत्र त्रिभुवन आर्य भी मौके पर पहुचे। पुलिस को सूचना दे दी गई है!
वजीरगंज! प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय से हजारों का सामान चोरी