उप्र0|कुलपहाड में कवरेज के दौरान सी ओ सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने की मीडिया कर्मियों सेअभद्रता व मारपीट











 


उप्र0|कुलपहाड में कवरेज के दौरान सी ओ सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने की मीडिया कर्मियों सेअभद्रता व मारपीट




कुलपहाड़ में कवरेज के दौरान सी ओ सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने की मीडिया कर्मियों सेअभद्रता व मारपीट

महोबा /देश मे मीडिया को चौथा स्तंभ होने का मान हासिल है व कलमकार आजादी से आज तक हर कठिन से कठिन घड़ी में भी देश सेवा करते देखे जा रहे है तो वही पुलिस भी सक्रियता व देश सेवा में किसी से कम नही है किंतु आज बड़े दुःख की बात सामने उभर कर आई है जिसकी कल्पना करते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं ।आज देश मे वेरोजगारी तंगहाली व गरीबी से निजात दिलाने के लिए तरह तरह के अबैध कारोबारों को अंजाम देकर पेट पालते देखे जा रहे है तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग के कुछ भ्रष्ट बिभीषणों की मिली भगत से अबैध कारोवारों को चंद पैसों के लालच में वेखौफ़ गति दी जा रही है मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कुलपहाड़ थाना व नगर कुलपहाड़ का है ।जहां पुलिस के द्वारा अबैध अंग्रेजी शराब से भरी गाड़ी पकड़ी गई थी जिसकी भनक क्षेत्र के मीडिया कर्मी भूपेंद्र कुमार व सुरेंद्र निराला को लगी तो ये लोग इसमें हो रहे गोल माल की पोल खोलने के प्रयास में तहसील कुलपहाड़ पहुंच गये जहां इन्होंने वहां तैनात पुलिस कर्मियों से इसकी जानकारी लेनी चाही किन्तु जानकारी तो दूर की बात मामला खुलता देख पत्रकार भूपेंद्र कुमार व सुरेंद्र निराला पर ही अभद्रता व मारपीट करने लगे व मोबाइल आदि भी छींनने के प्रयास किये किन्तु किसी तरह ये लोग सी- ओ कुलपहाड़ व उनके अन्य पुलिस कर्मियों से अपनी जान बचा सके मीडिया कर्मी सुरेंद्र निराला व भूपेंद्र पत्रकार निवासी कुलपहाड़ ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर उच्च अफसरों से मामले की निष्पक्ष जांच व एस आई राजेेेश मौर्या व अन्य दोषी पुलिस कर्मियों पर आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।
फिलहाल कुछ भी हो सी ओ जैसे पदासीन अधिकारी भी यदि नैतिकता का पाठ भूल जाएं तो अन्य पुलिस कर्मियों की कहना ही क्या है।इस तरह देश मे कलम की स्वतंत्रता खतरे में पड़ी हुई है हाल अजब गजब है जो ये चाहें वो करो अन्यथा ये फजीहत करने से भी नही चूकते जिसका जीता जागता प्रमाण आखिर कुलपहाड़ थाना क्षेत्र में उभरकर सामने आ ही गया ।
तो वही जिले के उच्च अफसरों ने मामले की जानकारी लेते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही है ।