*सहसवान-घाटतोली को लेकर मचा हाहाकार राशन डीलर वाले अपनी आदत से नहीं आ रहे बाज!*

*सहसवान-घाटतोली को लेकर मचा हाहाकार राशन डीलर वाले अपनी आदत से नहीं आ रहे बाज!* 



मामला सहसवान के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर का है जहां राशन डीलर वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे एक तरफ जिला जिलाधिकारी ऐसे राशन कोटे वालों पर कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं लेकिन सहसवान में ऐसे राशन कोटे वालों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हो  सकी इससे साफ नजर आता है कि यह काम खाद विभाग अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा है आपको एक बात और बताते चलें एक तरफ देश के प्रधानमंत्री गरीबों को राशन दिलाने के हर प्रयास कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ यह लोग शासन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे आपको एक बात और बताते चलें जिस घर में 6 यूनिट है उसके लिए पांच यूनिट का राशन क्यों दिया जा रहा है इस तस्वीर में साफ नजर आ रहा है जिस महिला को राशन दिया गया है उसके परिवार में 7 यूनिट है और उसके लिए 6 यूनिट का राशन दिया गया है क्यों दिया गया है ऐसे राशन कोटे वालों पर प्रशासन अभी तक क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं फिर भी प्रशासन अपनी चुप्पी साधे हुए क्यों बैठा हुआ है कहीं ऐसा तो नहीं कि प्रशासन भी इस मिलीभगत में शामिल हो!