*क़बूलपुरा छोटी कर्बला मस्ज़िद के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया ज़ोरदार स्वागत*
देश के कई हिस्सों में जहां कोरोना योद्धाओं पर पथराव जैसी घटनाएं हो रही हैं वही यहाँ मोहल्ला क़बूलपुरा छोटी कर्बला मस्जिद में बृहस्पतिवार को पुलिस कर्मियों का छतों से व दरवाजे से फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी करने में लगे हैं।हम लोग सुरक्षित रहे इसके लिएे सभी नगरवासियों से घर पर ही रहने की अपील कर रहे हैं।आवश्यक काम होने पर ही लोगों को घरों से निकलने दिया जा रहा है। बदायूं मोहल्ला कबूलपूरे के चौकी इंचार्ज श्री जितेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को पुलिस प्रशासन के साथ मोहल्ला कबूलपूरा छोटी कर्बला मस्जिद में भ्रमण करने निकले इस दौरान वह वार्ड नंबर 8 मोहल्ला कबूलपुरा छोटी कर्बला मस्जिद पहुंचे तो यहां मुस्लिम समुदाय ने घरों की छतों से व दरवाजों से पुष्प वर्षा कर पुलिस प्रशासन का जोरदार स्वागत किया।साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पुलिस आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को घर पर रहने एहतियात बरतने का लगातार हार संभव प्रयास किया जा रहा है तथा किसी को खाने पीने की दिक्कत नहीं होने देंगे।तथा अंत में चौकी इंचार्ज ने नगरवासियों से अपील की कि लॉकडाउन पूर्णता सहयोग करें।तथा अपने घरों में रहे और एहतियात बरते।और सरकार व प्रशासन के नियमों का कड़ाई से पालन करे।जैसे सब लोग घरों में रहे कोई बिना काम के घर से बाहर नही निकले लगातार हाथ धोते रहे।खास कर सामाजिक दूरी बनाकर रहे।पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर सम्मान करने वालों में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे जैसे समाजसेवी अख्तर अली अल्वी,नासिर अल्वी,शौकीन फकरुद्दीन उर्फ गुड्डू ठेकेदार, शहनवाज,आतिफ अख़्तर,अयान अख़्तर,लाल शाह, सलीम, शकील, साजिद हुसैन, राजू खान,आसिफ़, साबिर अल्वी, आदि लोग मौजूद रहे
*बदायूँ से वशीर अहमद की रिपोर्ट*