*फायरिंग की झूठी सूचना देने पर मूसाझाग पुलिस द्वारा 01  अभियुक्त गिरफ्तार*

*फायरिंग की झूठी सूचना देने पर मूसाझाग पुलिस द्वारा 01  अभियुक्त गिरफ्तार* 


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर  बदायूँ के पर्यवेक्षण में एंव श् क्षेत्राधिकारी उझानी  बदायूँ के नेतृत्व मे शांति व्यवस्था अभियान के तहत दिनांक 26.04.2020 को  कॉलर दिलीप पुत्र जय नंदन निवासी कस्बा व थाना अलापुर जनपद बदायूं द्वारा ग्राम रुखडा खोला में फायरिंग कि सूचना दी गई थी जिस पर पी आर वी 1311 व थाना फोर्स मौके पर पहुंचा था थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि कॉलर द्वारा फायरिंग की झूठी सूचना दी गई है  झूठी सूचना देने पर अभियुक्त को संबंधित धारा 151/107/116 दंड प्रक्रिया संहिता में गिरफ्तार किया गया  अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।