ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बदायूं
पुलिस का फूल बरसा कर स्वागत किया
बदायूं शहर प्रभारी दिलदार सलमानी ने किया बदायूं पुलिस का स्वागत
सम्मान जाहिर किया और कहा पुलिस सेना हमारे देश का गौरव है देश में महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है
इसमें पुलिस डॉक्टर बहुत मेहनत कर रहे हैं हमें फक्र है उन पर पुलिस और डॉक्टरों का काम सराहनीय है
लोगों को चाहिए उनका सम्मान करें शासन प्रशासन की मदद करें आम जनता घरों से ना निकले
अफवाहों पर ध्यान ना दें जागरूक नागरिक बने सतर्क रहें कोरोना वायरस से लड़ाई पूरी दुनिया लड़ रही है
*ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ने पुलिस का फूल बर्षा कर किया स्वागत|*