*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर के प्रिंसिपल श्री असद अहमद खां ने छात्र छात्राओं ब उनके अभिभावकों को लॉकडाउन के चलते घर पर रहने बा एहतियात बरतने की अपील की*
अलापुर।नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर के प्रिंसिपल श्री असद अहमद खां ने छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि हमारे देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए लाॅकडाउन का पूर्ण पालन करें। सभी अपने अपने घरों में रहें। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाए तथा भीड़ ना तो इकट्ठा करें और ना ही किसी को करने दें।कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने का मात्र एक उपाय है कि हम सभी लाॅकडाउन का पूर्ण पालन करें। जहां है वहीं सुरक्षित रहे। घर में रहें सुरक्षित रहें। केंद्र और राज्य सरकार इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयासरत है। सरकार द्वारा किए गए उपाय समाज और राष्ट्र के हित में हैं ऐसे समय में हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि लाकडाउन का पूर्णतया पालन करें और अपने घरों में ही रहे बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले।
अलापुर से क्राइम रिपोर्टर
*फरहत अंसारी की रिपोर्ट*
*नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज अलापुर के प्रिंसिपल श्री असद अहमद खां ने छात्र छात्राओं ब उनके अभिभावकों को लॉकडाउन के चलते घर पर रहने बा एहतियात बरतने की अपील की*