मास्क बांटने पर हंगामा,भाजपा पार्षद समेत स्थानीय लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज

मास्क बांटने पर हंगामा,भाजपा पार्षद समेत स्थानीय लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज


 कोरोना वायरस नामक महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन किया हुआ है। सरकार से लेकर जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वह अपने घरों में रहे बाहर ना निकले। इसके लिए जो भी संभावित प्रयास है प्रशासन व सरकार की तरफ से किये जा रहे हैं। अलीगढ़ में प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑड इवन फॉर्मूला के साथ-साथ शहर को 5 जोन में बांट दिया है । एक जोन का व्यक्ति दूसरे जोन में नहीं जा सकता। सरकार व प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वह साफ सफाई का जरूर ध्यान दें। वह मास्क का इस्तेमाल करें।  


 आज अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में पब्लिक ने एक मुस्लिम युवक को करीब 200 मास्क के साथ पकड़ लिया। यह युवक एक थैले में भरकर इन मास्क को बेचने के लिए सुरेंद्र नगर आया था। करीब 20 लोगों को यह मास्क दे चुका था जिसकी कीमत ₹20 रखी गई थी। लेकिन इलाके के ही कुछ समझदार लोगों ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो वहां से भागने लगा। जिसको पब्लिक ने घेर कर रोक लिया व पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर थाना क्वारसी की पुलिस दौड़ी चली आई। 


 पुलिसकर्मी ने आकर मुस्लिम युवक से पूछताछ की कि वह यहां पर क्यों आया था। मास्क कहां से लाता है इत्यादि इत्यादि। उसके बाद पुलिस उस मुस्लिम युवक को लेकर वहां से जाने लगी। लेकिन जीप और मोटरसाइकिल होने के बावजूद भी पुलिसकर्मी उस युवक को अपने साथ बिठाने को तैयार नहीं हुए ओर पैदल ही वहां से ले गए। पुलिस की जीप आगे चल रही थी और बीच में युवक पैदल चल रहा था और पीछे बाइक पर सवार पुलिसकर्मी। कही युवक संक्रमित ना हो इसके डर से पुलिसकर्मियों की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि उसको अपनी गाड़ी यां मोटरसाइकिल पर बैठा ले। उन्होंने भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखी। पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। 


 युवक का नाम सोभी है जो अलीगढ़ के नगला पटवारी क्षेत्र में का रहने वाला है। आखिर उसके इतनी दूर आकर मास्क बेचने के पीछे की क्या मंशा थी इसके बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। सुरेंद्र नगर के लोगों ने बताया कि यह मुस्लिम युवक यहां पर मास्क बेच रहा था। लोगों का आरोप यह भी था कि कही मास्क संक्रमित तो नही है जिनको यह युवक यहां पर लोगों को 20 से ₹25 में बेच रहा था। मास्क बेचने वाले युवक ने बताया कि उसने करीब 20 लोगों के आसपास मास्क बेचे हैं अब यहां से झांक होकर जा रहा था कि लोगों ने पकड़ लिया वह नैना पटवारी का रहने वाला है।


 वही अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज ने इस पूरे मामले को लेकर मास्क बेचने वाले युवक के साथ जिन लोगों ने मारपीट की और क्षेत्र के अंदर जो फर्जी अफवाह फैला कर युवक के साथ बदतमीजी करने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है


 सोभी- मास्क बेचने वाला युवक


  अनूप कौशिक, निवासी सुरेंद्र नगर


 मुनिराज एसएसपी अलीगढ़