*लॉकडाउन के कारण आज भी कस्बा अलापुर में पसरा रहा सन्नाटा तथा पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद।*
बदायूँ/अलापुर। कोरॉना (कोविड19)के चलते माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन तक पूरे देश को लॉकडाउन करने का आदेश कर दिया।ताकि एहतियात बरतकर कोरॉना से जंग जीत सके।इसलिए लॉकडाउन के चलते आज ग्यारहवें दिन भी एमएफ हाईवे किनारे सटे कस्बा अलापुर में मैन मार्केट,तथा यातायात आज भी प्रभावित रहा।वहीं पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहा।पुलिस प्रशासन ने समय समय पर कस्बे का भ्रमण करते रहे।लोगो को घर पर ही रहने तथा एहतियात बरतने की अपील करते की।