कुशीनगर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खड्डा विपणन गोदाम के एस एम आई विनय प्रकाश गिरफ्तार
गरीबोंं को देने के लिए आए अनाज को कालाबाजारी करने का आरोप
- 03 अप्रैल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 110 बोरी गेहूं हुआ था बरामद
- ट्राली पर लदे गेहूं को कालाबाजारी के लिए बिहार पार कराने का लगा था आरोप
- शिकायत पर डीएम ने जॉइंट मजिस्ट्रेट कसया के नेतृत्व में बनायी थी जांच समिति
- 06 अप्रैल को रिपोर्ट आने के बाद देर शाम डीएम ने एस एम आई को गिरफ्तार करने का दे दिया आदेश
- खड्डा थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर एस एम आई को किया गिरफ्तार, गोदाम सील
- वाहन स्वामी व ड्राइवर की तलाश कर रही है पुलिस
*कुशीनगर। एस एम आई विनय प्रकाश गिरफ्तार ,गरीबोंं को देने के लिए आए अनाज को कालाबाजारी करने का आरोप|*