कोरोना का राजनीतिकरण दुर्भाग्यपूर्ण: अखिलेश (लवकुश पटेल)
लखनऊ -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना पर राजनीतिकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि इससे मूल्य मुद्दों से ध्यान हटता है। सरकार से पूछे जाने वाले सही क्वॉरेंटाइन, स्क्रीनिंग संक्रमण की जांच इलाज तथा दूध, दवाई, सब्जी,अनाज की आपूर्ति जैसे प्रश्न पीछे छूट जाते हैं। उन्होंने सरकार को याद दिलाया कि भूख का आइसोलेशन नहीं हो सकता। अखिलेश ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में टीम -11 की बैठक में अभी तक किसानों व दुग्ध उत्पादकों के बारे में प्रभावी निर्णय नहीं किए गए हैं ।किसानों के लिए बिना ब्याज के सस्ते कर्ज की भी व्यवस्था की जानी चाहिए उर्वरक के दाम सस्ते किए जाएं अन्यथा कर्ज और फसल की लागत भी ना मिलने से किसान आत्महत्या करने के लिए बेबस हो जाएंगे।
कोरोना का राजनीतिकरण दुर्भाग्यपूर्ण: अखिलेश (लवकुश पटेल)