जरूरतमंदों की सेवा में जुटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता - सत्य प्रकाश मौर्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव अपने घरों में ही मनाएंगे स्वयंसेवक - मौर्य बदायूं .वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन में जरूरतमंद. बेसहारा गरीब परिवारों की सहायता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं विभाग की ओर से राशन सामग्री किट एवं भोजन वितरण की व्यवस्था जारी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सत्य प्रकाश मौर्य एडवोकेट ने बताया - संघ के स्वयंसेवक प्रतिदिन विभाग के छोटे -बड़े कस्बों, शहरों तथा विभिन्न स्थानों पर रहने वाले निर्धन लोगों को भोजन व राशन सामग्री की किट वितरित कर रहे हैं. श्री मौर्य ने कहा -संकट की इस घड़ी में बदायूं विभाग का संघ समन्वय परिवार एवं मुख्य शिक्षक, कार्यवाह पर्यंत कार्यकर्ता योजनाबद्ध तरीके से इस पुनीत कार्य को तन ,मन, धन पूर्वक स्वयंसेवकत्व का निर्वहन कर रहे हैं.
श्री मौर्य ने बताया: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर वर्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म उत्सव पर 14, 15 अप्रैल को बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है. वैश्विक महामारी के कारण देशभर में लॉक डाउन के चलते संघ के छोटे - बड़े सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. अतः डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म उत्सव सभी स्वयंसेवक अपने अपने घरों पर ही मनाएं एवं अपने घर पर ही रहें, सामाजिक दूरी का पालन करें. और संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सेवा करें.
जरूरतमंदों की सेवा में जुटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता- सत्य प्रकाश मौर्य