*जनता से की अपील सभी करें लॉकडाउन का पालन : एस. एस।आई सुनील कुमार पुलिस लाइन चौराहे पर मय फोर्स के साथ मुस्तैद*
रिपोर्ट वशीर अहमद की
एसआई सुनील कुमार ने हमारे समाचार के माध्यम से जनता से अपील की कहा सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और सभी लोग अपने आसपास के गरीब असहाय लोगों की सहायता करें ध्यान रखें कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए जब हमारी टीम बदायूँ पुलिस लाइन चौराहे पर पहुंची तो चारों तरफ पूरा मार्केट बंद था और सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा था यहां के लोग लॉकडॉन का पूरा पालन करते नजर आए वही एस.एस.आई. सुनील कुमार पूरी टीम के साथ मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे उन्होंने हमें बताया कि जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे थे उनके खिलाफ हमने नियमानुसार कार्रवाई की वाहनों के चालान भी किए उनके साथ का०संजीव कुमार वर्मा टी.एस.आई राम मिलान का० महेश आदि उपस्थित रहे।
*बदायूँ से वशीर अहमद की रिपोर्ट*