*जनता से की अपील सभी करें लॉकडाउन का पालन : सोथा चौकी इंचार्ज एस.एस.आई जितेंद्र सिंह*
रिपोर्ट वशीर अहमद की रिपोर्ट
एसआई जितेंद्र सिंह ने हमारे समाचार के माध्यम से जनता से अपील की कहा सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और सभी लोग अपने आसपास के गरीब असहाय लोगों की सहायता करें ध्यान रखें कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए जब हमारी टीम बदायूँ मोहल्ला क़बूलपुरा रबन्ना चौराहे पर पहुंची तो चारों तरफ पूरा मार्केट बंद था और सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा था यहां के लोग लॉकडॉन का पूरा पालन करते नजर आए वही एस.एस.आई. जितेंद्र सिंह पूरी टीम के साथ मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे उनके साथ अंकुर चौहान,भूपेंद्र, मोहम्मद आरिफ़,रोहित आदि उपस्थित रहे।
*बदायूँ से वशीर अहमद की रिपोर्ट*