*जनता से की अपील सभी करें लॉकडाउन का पालन : एस.आई प्रमोद कुमार*

*जनता से की अपील सभी करें लॉकडाउन का पालन : एस.आई प्रमोद कुमार*


रिपोर्ट वशीर अहमद की


एसआई प्रमोद कुमार ने हमारे बेबाक मंच के माध्यम से जनता से अपील की कहा सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और सभी लोग अपने आसपास के गरीब असहाय लोगों की सहायता करें ध्यान रखें कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए जब हमारी टीम दातागंज बरेली स्टैंड चौराहे पर पहुंची तो कहां चारों तरफ पूरा मार्केट बंद था और सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा था यहां के लोग लॉकडॉन का पूरा पालन करते नजर आए वही एस.आई. प्रमोद कुमार पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे उनके साथ अंकित कुमार, शिव कुमार भदौरिया, प्रतिभा आदि उपस्थित रहे।
 
*वशीर अहमद की रिपोर्ट*