जनपद मेरठ के गांव रसूलपुर धौलडी मे पैसे निकालने के लिए बैंकों के सामने जुट रही भारी भीड़
जनपद मेरठ के गांव रसूलपुर धौलडी मे पैसे निकालने के लिए बैंकों के सामने जुट रही भारी भीड़
जनपद मेरठ के ग्राम रसूलपुर धौलडी महिलाएं सुबह 5:00 बजे ही इलाबाद बैंक पहुँच कर लाइन में लगी हुई थी, समय सरकार द्वारा भेजे गए पैसों के साथी कुछ लोग अपने पैसो को भी निकालने के लिए पहुंच रहे हैं, बैंकों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाहर एक लंबी लाइन लगाई जा रही, सोशल डिस्टेंस हेतु एक मीटर की दूरी बनाई जा रही है, ऐसे में धूप होने के कारण कुछ लोग सोशल डिस्टेंस स्थान पर न बैठ कर दूर-दूर बैठे रहे हैं और तो सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूष धूप में ही लाइन लगाए हुए थे, पुलिस मौके पर मौजूद थी जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही थी, बाकी सैकड़ों की संख्या में लोग खुले आसमान के नीचे तेज धूप में खड़े थे।
*रिपोर्ट*
*प्रशान्त तोमर*