*एसएसआई जेपी सिंह ने लिया बैंकों का जायजाlरिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*

एसएसआई जेपी सिंह ने लिया बैंकों का जायजा


रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज


दातागंज एसएसआई जय प्रकाश सिंह ने दातागंज की बैंकों का जायजा लिया और लोगों से दूर दूर खड़े होने की अपील की। बैंकों का जायजा लेते हुए एसएसआई जय प्रकाश सिंह जब दातागंज की पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे तो देखा कि बैंक के ग्राहक लगभग दो-दो मीटर की दूरी पर वने गोलों में खड़े अपनी वारी आने का इन्तजार कर रहें है। श्री सिंह ने ऐसी व्यवस्था देख कर शाखा प्रबंधक सहित पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया। दातागंज पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक नवीन मिश्रा भी कोरोना वायरस को लेकर अपने कस्टमर को जागरूक करते दिखे। शाखा प्रबंधक नवीन मिश्रा ने अपने कुशल व्यवहार से दातागंज क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की और अपनी अच्छी साख बनाने में कुशलता हासिल की है। हमारे चैनल की ओर से आप सभी सम्मानित नागरिकों से एक निवेदन है कि बैंक स्टाफ का पुलिस स्टाफ का और हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का पूर्ण रूप से सहयोग करें। जहां लॉकडाउन के रहते सभी अपने घरों में लॉक बैठे हैं और यह लोग अपना घर छोड़कर आप लोगों की सेवा में लगे हैं ऐसे में आप सब लोग भी सहयोग कीजिए।
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*