*आज लगातार दूसरे दिन 7 अप्रेल दिन मंगलवार को बिसौली नगर में*
*समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव एवं बदायूँ के विकास पुरुष पूर्व सांसद माननीय धर्मेंद्र यादव*
के निर्देश पर *प्रदेश सचिव एव मंडल प्रभारी बरेली समाजवादी शिक्षक सभा के डॉ राकेश प्रजापति के निर्देशन* में मंगलवार को गरीब परिवारों व मजदूरों के
70 परिवारों को राशन वितरण किया। समाजवादी पार्टी ने यह राशन अपने कार्यकर्ताओ के सहयोग से एकत्र किया और गरीबों के लिय मसीहा बने कार्यकर्ता।राशन उन लोगों को बांटा, जिनकी लॉकडाउन को लेकर घर की आमदनी रुक गई है। जो दिहाड़ी करके, रिक्शा चलाकर, ऑटो चलाकर, दुकानों में कामकाज करके घर का गुजारा करते थे। लॉकडाउन लगने से उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। वहीं समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने इन परिवारों को राशन मुहैया करवाया है। समाजबादी पार्टी की तरफ से मंडल प्रभारी एवं प्रदेश सचिव राकेश प्रजापति ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी ने 70 गरीब व मजदूर परिवारों को राशन वितरित किया। और ये राशन वितरण का काम आगे भी लगातार जारी रहेगा
*राशन एकत्रित करने में निशांत यादव,शिवम यादव ,अंकित यादव, अरविंद यादव ,विवेक यादव ,पंकज यादव ,संजीव कुमार यादव प्रधान ,पवन सक्सेना ,राजीव यादव ,शिवोम गौतम ,सचिन सक्सेना ,गजराज सिंह यादव प्रधान ,सोमेश प्रताप ,इमरान ,नवीन, वसीम कुरेशी ,मुदस्सिर भाई, हरिशंकर यादव ,गजेंद्र यादव पप्पू यादव ,फैजान मंसूरी ,कप्तान सिंह यादव ,ठाकुर रंजीत सिंह ,स्वदेश यादव ,ज्ञानसिॅह यादव का विशेष सहयोग रहा*
*डॉ राकेश प्रजापति के निर्देशन में मंगलवार को गरीब व मजदूरों के 70 परिवारों को राशन वितरण*