भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता व मनु ने जागरूक कर जरूरतमंदों को बांटा खाना | वजीरगंज(बदायूं):-नगर में कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन के कारण आज भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता उर्फ मनु ने जरूरतमंद लोगो को खाने के पैकिट बांटें। सभी जनों से यह अपील भी की कि इस महामारी से निबटने के लिए हम सभी को सरकार का साथ देना चाहिए और सरकार द्वारा लोक अदाओं की घोषणा का पालन करना चाहिए जिससे हम अपने परिवार को साथ ही साथ स्वयं को भी बचा पाएंगे इस महामारी का कोई भी इलाज अभी नहीं है । इससे केवल दूर रहकर बचा ही जा सकता है और सोशल डिस्टेंस का पालन ही एकमात्र विकल्प है एवं अपने हाथों को हर घंटे के उपरांत सेनेटाइज करें या हैंडवाश अथवा साबुन से कम से कम 20 से 25 सेकंड तक अपने हाथों को धोएं, जिससे हर किटाणु खत्म हो जाए और कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता व मनु ने जागरूक कर जरूरतमंदों को बांटा खाना |