बहार से आये मजदूरों को 14 दिन तक रखा गया आइसोलेशन में
अलापुर - जिला बदायूं के क़स्बा अलापुर मे राजकीय पोलिटेक्निकअलापुर पर लगभग 91 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है । ये मरीज हरियाणा, चंडीगढ़ आदि स्थानों से आए हुए है। जिनको संदिग्ध पाए जाने पर उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। सभी की निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिनों तक की जाएगी। बहार से आये हुए लोगो को रखने के लिए अलापुर नगर के राजकीय पोलिटेक्निक विधालय में 125 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वर्तमान में लगभग 100 बेड की व्यवस्था है। इसके अलावा खाने पीने की पूरी सुविधा है। मरीजों की निगरानी और जांच के लिए दो डाक्टर व दो फार्मासिस्ट तैनात किए गए हैं। आए हुए लोगो में सभी लोगो 14 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 14 दिनों के अंदर उनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई देने पर सभी को उनके घर के लिए छोड़ दिया जाएगा। क्वारटीन किये गये लोग क़स्बा अलापुर के आस पास के निवासी है जो हरियाणा व चंडीगढ़ में काम करते है S.D.M कुवर बहादुर के निर्देश पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के टीम क्वारटीन केंद्र पर पहुच गयी है व कानूनगो रजनीश कुमार व लेखपाल सौदान सिंह मौके पर पहुच गये तथा सभी लोगो का डॉक्टरो द्वारा कस्वास्थ्य परीक्षण कराया C.O दातागंज एव अलापुर इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
बहार से आये मजदूरों को 14 दिन तक रखा गया आइसोलेशन में