बदायूं/ सहसवान नरेंद्र सक्सेना बने अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के प्रदेश प्रचार-प्रसार प्रमुख
नयागंज निवासी नरेन्द्र सक्सेना पुत्र श्री प्रदीप सक्सेना को अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रचार-प्रसार प्रमुख बनाया गया है। आपको बता दें इस संस्था का उद्देश्य सर्वसमाज में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्रचार-प्रसार करना है। नरेंद्र सक्सेना बहुत ही कम उम्र में अपनी प्रतिभा से अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। इससे पहले वे नेहरू युवा केंद्र की भाषण प्रतियोगिता में ज़िले में प्रथम आए थे एवं लखनऊ में प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे थे। अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मंच के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष निशान्त सक्सेना ने नरेंद्र पर भरोसा करते हुए उनको मनोनयन पत्र सौंपा आपको बताते चलें लॉकडाउन के चलते संस्था अपने सभी कार्य डिजिटल माध्यम से ही कर रही है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव “सच” एवं युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव जी ने भी नरेंद्र
की सुंदर शब्दों में प्रशंसा की।
संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान