*बदायूं में बहुत ही दुखद हुआ लेकिन मैं इसको बहुत ही सकारात्मक रूप से देखता हूं डॉ० शकील अहमद बदायूँ*
जैसा कि मैं देख रहा हूं कि बदायूं में कोरोना के तीन और पॉजिटिव केस आने के बाद लोग लगातार लिख रहे हैं कि बदायूं में बहुत ही दुखद हुआ लेकिन मैं इसको बहुत ही सकारात्मक रूप से देखता हूं अगर इसी तरह से ट्रैकिंग और टेस्ट होते रहे तो इंशाल्लाह बहुत जल्दी हमारा बदायूं भी कोरोना मुक्त हो जाएगा। मैं देख रहा हूं कि किस तरह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यशपाल सिंह एसीएमओ डॉ अनिल शर्मा डिस्ट्रिक्ट एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर कौशल गुप्ता और तमाम ए सी एम ओ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ,कर्मचारी सफाई कर्मी लगातार दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं घर घर जाकर टीमे सर्वे कर रही हैं बहुत ही तत्परता के साथ पूरा विभाग इस काम पर लगा हुआ है अगर अल्लाह ने चाहा बहुत जल्दी हम लोगों को सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। डी एम साहब और एस एस पी साहब के नेतृत्व में पूरा प्रशासन पुलिस बहुत ही मुस्तैदी के साथ अपने काम को अंजाम दे रहा है कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पर्दे के पीछे हैं दिखाई नहीं देते लेकिन वह अपने काम को बहुत ही मुस्तैदी के साथ अंजाम दे रहे हैं इसमें एक नाम है आसिफ हुसैन डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर है पूरे जिले के डेटा को कलेक्ट करना , कंपाइल करना और उसे शासन प्रशासन को मुहैया कराना उनका काम है वह दिन-रात मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं और इसी तरह से एक और नाम है हमारे बीच में डीपीएम अरविंद राणा वह भी लगातार सुबह से शाम तक पूरे एन एच एम को कोऑर्डिनेट करने में लगे रहते हैं इसके अलावा जो सबसे ज्यादा जान जोखिम में डालकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं वह है कोरोना की लड़ाई के सबसे वीर योद्धा जो सस्पेक्ट के सैंपल कलेक्शन के काम में लगे हुए हैं उनमें एलटी अमित चौहान एलटी आमिर हुसैन और एलटी शहरोज़ खान और दिनेश कुमार का नाम प्रमुख तौर से याद किया जाएगा और टी वी विभाग के STLS जो सैम्पल्स को लखनऊ और अलीगढ़ तक ले कर जाते हैं यह हमारे वह योद्धा हैं जो सबसे ज्यादा जोखिम उठाकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं क्योंकि मैं भी आजकल इन सारी टीमों के साथ ही काम कर रहा हूं तो मैं देख रहा हूं कि हमारे जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय सुबह से शाम तक किस तरह से लोगों के साथ तत्परता के साथ पूरी निगरानी ,पूरी मेहनत ,पूरी लगन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ लगे हुए है पता नहीं मुझे को वो रात को किस वक़्त सोते है और सुबह को किस वक्त उठते हैं और दिन रात पूरे जिले में इतने दबाव के बावजूद भी पूरी तत्परता के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं आने वाला वक्त आपको और आपकी पूरी टीम को याद रखेगा ।मैं ईश्वर से दुआ करता हूं ईश्वर बहुत जल्दी ही कोरोना नाम की इस बीमारी को हमारे पूरे मुल्क ,हमारे सूबे,और हमारे बदायूं से खत्म कर दे ।इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय के सी०एम० एस ०और उनकी टीम ,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और उनकी टीम महिला हॉस्पिटल की सी ०एम०एस० और उनकी टीम के सभी सदस्यों को दिल से हार्दिक धन्यवाद देता हूं और उनकी यह सेवायें तारीख के पन्नों पर हमेशा के लिए दर्ज हो जाएँगी और उन्हें हमेशा ही बदायूं के इतिहास में याद किया जाएगा।।