*बदायूँ के सहसवान में लॉक डॉन का खुलेआम हो रहा उल्लंघन|यहॉ कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी जनता नहीं कर रही पालन|आखिर क्यों|*
मामला सहसवान के मोहल्ला मुहीउद्दीनपुर का है जहां हेड पंप पर लोग बाग भीड़ लगाकर पानी पीते हैं और भरने आते हैं जिनके मुंह पर ना कोई मार्क्स होता है और ना ही हाथ में क्लिप्स होते हैं एक तरफ केरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है दूसरी तरफ यह लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते घरों में हेड पंप होने के बावजूद भी हेड पंपों पर नजर आते हैं एक तरफ शासन व प्रशासन केरोना वायरस महामारी को लेकर लोगों को रोज सक्रिय कर रहा है की 1 मीटर की दूरी बनाकर रहे लेकिन मोहदीनपुर में नजारा कुछ और ही है ऐसा तो कुछ नहीं है कि हेडपंप के पास सैनिटाइजर रखा हो या लोग बाग अपने अपने हाथ धोकर नल को इस्तेमाल कर रहे हो जो लोग आते हैं हेडपंप पर पानी भरने लगते हैं जिससे केरोना वायरस महामारी जैसे संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना रहता है!