बदायूँ दातागंज एस आई प्रमोद कुमार बने बेजुबान जानवरों के मसीहा
कोरोना जैसे विश्वव्यापी संकट को भविष्य में इसलिए भी याद किया जाएगा कि जब किसी बीमारी से निपटने में स्वास्थ्य कर्मियों (डॉक्टर )जिन्हें दूसरा भगवान माना जाता है के बराबर भूमिका पुलिस के जवानों ने भी निभाई है .समानता पुलिस कर्मचारियों का कार्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है परंतु कोरोना संकट काल में पुलिस के लोगों ने जिस छवि को कोरोनावायरस में योद्धा के रूप में जनता के बीच प्रस्तुत किया है वह वास्तव में सराहनीय है पुलिस के जवान दिन रात एक करके बिना भूख प्यास की चिंता किए ,बिना अपने परिवार की चिंता किए ,जो लॉक डाउन में किसी तरह अपने चहेते की एक झलक पाने के लिए व्याकुल हैं ,अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं जनता के बीच कोरोना से निपटने में एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका भी निभा रहे हैं जिसके कारण बदायूँ की जनता में कई बार जगह जगह पुलिस के जवानों पर पुष्प वर्षा भी की है और उनका मान और मनोबल बढ़ाया है लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने कानून के साथ-साथ ऐसे कार्य भी किए जिन्हें एक उच्च तथा महान विचारों वाला व्यक्ति ही कर सकता है थाना दातागंज के एस आई प्रमोद कुमार का नेक काम देखें -जो जरूरतमंद लोगों के साथ साथ जांबरों का भी ख्याल रख रहे दूसरी तरफ कई पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो कस्बे में पेट्रोलिंग करते समय गरीब बा बेसहारा लोगों की मदद भी कर रहे हैं .है पुलिस ने हमेशा मदद की है और हमेशा करती रहती है में वशीर अहमद पत्रकार सलाम करता हूँ ऐसे पुलिस कर्मचारियों को जय हिंद