बदायूं/बिनावर पुलिस द्वारा 50 किलो गोवंश मांस के साथ अभियुक्त गिरफ्तारl
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा गोवंश पशुओं का वध करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 27 अप्रैल 2020 की रात्रि को थाना बिनावर पुलिस द्वारा ग्राम गुरु पुरी चंदन के जंगल से अभियुक्त हुजूर अहमद पुत्र जहूर अहमद निवासी ग्राम गुड़ पुरी चंदन थाना बिनावर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया मौके पर अभियुक्त के कब्जे से 50 किलो गोवंश मांस तथा छुरा व कुल्हाड़ी के साथ-साथ एक पोनियां 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ घटनास्थल पर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 84/20 85 /20 86 /20 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम तथा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 307 आईपीसी पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है
वशीर अहमद की रिपोर्ट