बदायूॅ। सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य के निर्देश पर रोजाना राहत सामग्री वितरित की जा रही है। आज शनिवार को सांसद के मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह को एक जरूरतमंद नितिन कुमार की कॉल आयी कि उनके बच्चे को दो दिन से दूध नहीं मिला है बच्चा छोटा है और घर में राशन भी नहीं है। यह सुनकर निष्कर्ष प्रताप और सचिन मौर्य तुरंत नितिन के घर पर एक लीटर दूध और राहत सामग्री दी। जिसे लेकर नितिन के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सांसद की टीम ने कहा कि सांसद का प्रयास है कि हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचे और कोई भी भूखा ना रहे।
बदायूॅ। सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य के निर्देश पर लगातार की जा रही राहत सामग्री वितरित|