*समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा नेता शादाब मिर्जा ने जरूरतमंद लोगों को मोतीचूर के लड्डू बांटे*
बदायूँ|तीसरे दिन भी जारी रहा मदद का काम *मुसीबत,दुख,और परेशानी के इस माहौल में लोगों के मन में जो खटास आई है उसको दूर करने के लिए आज हमने पुलिस प्रशासन द्वारा जरूरतमंद तक मोतीचूर के लड्डू पहुंचाएं जिससे उनके जीवन में मिठास आए*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश पर*
हम किसी को भूखा नहीं सोने देंगे,अगर आपकी क्षमता है तो जब तक मदद करते रहिए जब तक आप थक ना जाए
जहां हो वही लोगों की मदद करो।
लॉकडाउन के नियमों का पालन करें कोरोना को हराने के लिए।दूरी भी जरूरी है।
वशीर अहमद की रिपोर्ट