*सहसवान- एसपीआरए व एडीएम ने जगह-जगह किया भ्रमण!*

*सहसवान- एसपीआरए व एडीएम ने जगह-जगह किया भ्रमण!*


लाॅकडाउन को लेकर आज एसपीआरए व एडीएम ने केरोना वायरस जैसी भयानक बीमारी को लेकर लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की कुछ लोगों को रोड पर आते हुए उन्होंने उनकी बाइक के वहीं पर रुक वाली उन्होंने तुरंत कोतवाली को फोन करके दोनों बाइकों को थाने में खड़े करने के निर्देश दे दिए एसपीआरए व एडीएम ने कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे जो लोग अपील के बाद भी बाहर निकल रहे हैं जो लोग अगर नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी सभी लोग मुंह पर मास्क और हाथों में क्लिप्स पहन कर रहे हैं आपस में कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें एसपीआरए साहब ने कहा अगर कुछ युवा बेवजह घूमने निकले तो उनको कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा जिसको लेकर पुलिस को सख्ती बरतना पड़ेगी!


 *crime reporter saurabh gupta ke sath vineet verma*