*पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बनाया लॉक डाउन राहत सेंटर*

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बनाया लॉक डाउन राहत सेंटर 


 


पूर्व मंत्री आबिद रजा ने लॉक डाउन में रोज की कमाई करने वाले गरीबों की मदद का जिम्मा उठाने की कोशिश शुरू कर दी है इसके लिए पूर्व मंत्री आबिद रजा ने लॉक डाउन  राहत सेंटर बनाया है इस सेंटर से जो हकीकत में गरीब है उनको राशन उनके घर गाड़ी से निशुल्क पहुंचाया जाएगा।


 यह जानकारी पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के पीआरओ सरताज अली खान ने दी ।


इसी क्रम में पूर्व मंत्री आबिद रजा के निर्देश पर आज उनके पीआरओ सरताज अली खान व उनकी टीम ने लाख डाउन राहत सेंटर पर गरीबों की मदद के लिए राशन सामग्री जैसे आटा, दाल ,चावल ,आलू के पैकेट बनवा कर गरीब लोगों के घर-घर जाकर राशन सामग्री का वितरण शुरू कर दिया है  


पीआरओ सरताज ने बताया जो असलियत में गरीब हैं जिनके घर खाने की तंगी है। हकीकत में चाहे वह किसी धर्म का हो या किसी बिरादरी का हो वह अपना नाम स्पष्ट पता मेरे मोबाइल नंबर 70 1790 5064, 9557982759 पर भेज दे उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा उसके घर पर राशन पहुंचाने की कोशिश की जाएगी ।


 कृपया वह राहत सेंटर या आबिदा रजा जी के आवास पर आने की कोशिश ना करें क्योंकि हम सबको लॉक डाउन का भी पालन करना है ।


रोजी रोटी देने वाला सिर्फ अल्लाह है कोई भी इंसान सिर्फ ज़रिया बन सकता है