*पूरे जिले बदायूं में छिड़काव समय-समय पर  कराएं प्रशासन उच्चसधिकारियों से अपील ज़िया अंसारी*

*पूरे जिले बदायूं में छिड़काव समय-समय पर  कराएं प्रशासन उच्चसधिकारियों से अपील ज़िया अंसारी*
   


कोरोना (महामारी) के साथ ही मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु क्षेत्र में रसायन 
   का छिड़काव समय-समय पर कराने के सम्बन्ध में उच्चसधिकारियों को  
   ध्यानाकर्षण संगठन बदायूॅ यूथ द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजा गया ज्ञापन
          संगठन बदायूॅ यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि हमारा देश बडे नाजुक दौर से गुजर रहा है यह कोरोना नामक महामारी ने देश में जनजीवन छिन्न-भिन्न कर दिया है मनुष्यों व पालतू जानवरों को दिक्क्त का सामना करना पड रहा है नगर पालिका परिषद बदायूॅ क्षेत्रान्तर्गत कुछ स्थानों पर कोरोना (महामारी) से बचाव को लेकर रसायन का छिडकाव ग्त दिवसों में कराया गया है, जबकि नगर में विभिन्न नाली-नालों में फैली गन्दी व विभिन्न स्थानों पर जल-भराव को लेकर मच्छरों का बढता प्रकोप जनमानस के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता नजर आ रहा है। यदि समय रहते रसायन का छिडकाव कराया जाता रहे जो काफी हद तक बीमारियों से निबटा जा सकता है
       जनहित को दुष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय बदायूॅ से निवेदन किया गया है कि जनपद की तमाम नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/क्षेत्र पंचायत आदि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था मजबूत करने, निष्पक्ष रूप से समस्त वार्डो में रसायन का छिडकाव कराने व समय-समय पर सफाई व छिडकव की माॅनीटरिग कराने की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देश जारी करें, ताकि हम-सब मिलकर देश में फैली महामारी से लड़ सके।
दिनाॅकः-28 मार्च 2020 जिया अन्सारी अध्यक्ष बदायूॅ यूथ
 
वशीर अहमद की रिपोर्ट