*ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बदायूं*
शेखुपुर विधानसभा में सैनिटाइजर का छिड़काव करते हुए
जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शाकिर सलमानी ऑल इंडिया जमात ए सलमानी और हिंदू मुस्लिम सामाजिक समिति के पदाधिकारियों द्वारा शेखूपुर में दवा का छिड़काव किया गया
मोहम्मद शाकिर सलमानी जिला उपाध्यक्ष ने कहा आम जनता लॉक डाउन का हंड्रेड परसेंट समर्थन करें
तभी हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं जो लोग बाहर से आए हुए हैं उनके बारे में प्रशासन को जानकारी दें और बहुत जरूरत पर ही घर से बाहर निकले बाहर निकलने से ही कोरोना वायरस हमारे घर में अंदर घुस सकता है
आज देश को हर एक नागरिक की जरूरत है
कानून का सम्मान करें सरकार के बताए हुए नियमों का पालन करें
जिला अध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने कहा हम अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें जागरूकता ही बचाओ है बहुत से लोग ऐसे भी अपने घरों में है जो हर जगह पर मदद नहीं मांगते ऐसे लोगों का भी ख्याल रखना चाहिए लोगों की मदद करते हुए खाना या राशन देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर ना डालें
हिंदू मुस्लिम सामाजिक समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकरम रजा ने कहा हर एक नागरिक का फर्ज होता है कि वह अपने देश के काम आए जब देश परेशानी मुसीबत में हो तो हमें उसका मुकाबला करना चाहिए देश को जिताने के लिए हम सबको आगे रहना है
*ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बदायूं ने शेखुपुर विधानसभा में सैनिटाइजर का छिड़काव किया|*