देश में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर पूरे देश में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि लोग स्वयं की सुरक्षा से इस खतरनाक संक्रमण से बच सके। बदायूँ में भी कोरोना का डर देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मोहल्ला कबुलपुरा में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अनोखी पहल की है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मोहल्लेवासियों को कोरोना के खिलाफ सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए फेस मास्क बांटा एवम खाने के पैकेट बंटे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने बताया कि मास्क बांटने के पीछे उनका उद्देश्य ये है बदायूँ शहर वासियों को जागरूक होने की जरूरत है क्योंकि सावधानी से ही बचाव है। ऐसे में जब देश मे कोरोना वायरस से भयानक महामारी का खतरा मंडरा रहा है और भारत में भी इसके कई मरीज़ पाए जा चूके हैं इसलिए लोगों को जागरुक करते हुए हम जनता में मास्क बांट कर कोरोना वायरस से खुद को बचाने की अपील कर रहे हैं एवम गरीब असहाय लोगो को खाने पीने या किसी चीज की दिक्कत कांग्रेसजन नही होने देंगे
*कांग्रेसियों ने मोहल्ला कबुलपुरा में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अनोखी पहल शुरू की|*