*जनता कर्फ्यू में अलापुर नगर पंचायत वासियों का रहा पूर्ण सहयोग एवं पसरा सन्नाटा*
अलापुर से क्राइम रिपोर्टर
*अंसारी की रिपोर्ट*
अलापुर।नगर पंचायत अलापुर में जनता कर्फ्यू में नगर वासियों का महत्पूर्ण सहयोग रहा।आपको बता दे देश में कोविड 19 या कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है।इसके बचाओ में माननीय प्रधानमंत्री ने देश वासियों से आज सुबह 7 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 5 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान तथा उसका पूर्ण सहयोग करने की अपील की थी।नगर पंचायत अलापुर बसियों ने इसका पूर्ण सहयोग दिया तथा अलापुर मैन मार्केट की सभी दुकानें बंद रही।साथ ही प्रशासन का महत्तवपूर्ण योगदान रहा है।ठीक 5 बजे नगर वासियों ने थाली एवं शंक बजाकर कोरॉना वायरस का डटकर मुकाबला किया।वहीं पुलिस प्रशासन ने भी थाना चौराहे पर ताली एवं सीटी बजाकर लोगो को जागरूक कर तथा कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला किया।इस मौके चेयरमैन प्रतिनिधि क़ाज़ी अजहर ने नगर वासियों से मास्क, डिटॉल,आदि प्रयोग करने तथा किसी बाहरी व्यक्ति से ना मिलने एवं भीड़ एकत्रित ना करने की अपील की।
अलापुर से क्राइम रिपोर्टर
*अंसारी की रिपोर्ट।*