*जनता कर्फ्यू के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने दातागंज क्षेत्र का लिया जायजा।रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*

जनता कर्फ्यू के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने दातागंज क्षेत्र का लिया जायजा।


*रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*


जनता कर्फ्यू के चलते   प्रशासनिक अधिकारियों ने दातागंज क्षेत्र का जायजा लिया।
दातागंज एसडीम कुमार बहादुर सिंह सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने जनता कर्फ्यू के चलते दातागंज क्षेत्र के समरेर भटौली ढिलवारी  पापड़ डहरपुर कलौरा बेलाडांडी आदि जगहों पर जाकर जायजा लिया हर जगह सन्नाटा ही सन्नाटा दिखाई दे रहा था जहां दातागंज में जिन चौराहों पर जाम की स्थिति दिखाई देती थी वहां पर सन्नाटा दिखाई दे रहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील को लेकर पब्लिक ने भी पूर्ण रुप से सहयोग किया कुछ जगहों पर बच्चों ने अपने दरवाजे पर खड़े होकर बर्तन बजाएं वहीं कुछ लोगों ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए शंख बजाएं। नगर पालिका की तरफ से पूरे नगर में  लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस मुहिम में प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहा
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*