दातागंज वार वेलफेयर एसोसिएशन के सह सचिव का हुआ इन्तकाल। तहसील बार फंड से ₹10000 की दी गयी आर्थिक सहायता*

दातागंज वार वेलफेयर एसोसिएशन के सह सचिव का हुआ इन्तकाल। तहसील बार फंड से ₹10000 की दी गयी आर्थिक सहायता


*रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*


दातागंज तहसील बार वेलफेयर एसोसिएशन के सह सचिव मोहम्मद शाकिर एडवोकेट जो काफी समय से बीमार चल रहे थे बैंक पैसा निकालने को जा रहे थे वाहन ना मिलने के कारण वह बैंक तक ना जा पाए उससे पहले ही आज उनका इंतकाल हो गया इंतकाल की सूचना पर मोहल्ले के लोग नगर के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इश्हाक एडवोकेट सहित आधा दर्जन लोग उनके घर पहुंच गए सह सचिव के निधन की सूचना पाकर बार के जनरल सिक्योरिटी अजय कुमार गुप्ता एडवोकेट वहां पर पहुंचे वरिष्ठ बार के अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष से परामर्श करके लिखित प्रार्थना पत्र लेकर तहसील बार फंड से बाहर के संविधान के मुताबिक तत्काल ₹10000 की आर्थिक सहायता अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता से सलाहकार नगद धनराशि उनके पत्नी को दी जिससे उनका दफन हो सके इस कार्य की लोगों ने तहे दिल से सराहना की।
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*