बदायूँ /उझानी में नोटिस चस्पा हुए |
बदायूं:महामारी का रूप लेते जा रहे कोरोना बीमारी के प्रति ज़िला प्रशासन गम्भीर दिख रहा है।एतिहात के हर कदम उठा रहे है । जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन सोमबार को ज़िले से जुड़ने वाली संभल,कासगंज,मुरादाबाद की सीमाएं सील की गई है।हालांकि चन्द आम लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे है।स्वस्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अपने अपने इलाके में कोरोना संक्रमण पर पैनी नजर रखे है।उझानी पर गौर करे तो यह आये कई लोगो का चेकअप हुआ है।उझानी में सोमवार को कई घरो पर नोटिस चस्पाकर परिजनों को उलंघन पर कार्यबाही की लिखित चेतावनी दी गयी है। उझानी के चर्चित अध्यापक,एक नामचीन वकील के साथ प्रमुख व्यवसायी सहित कई घरो पर नोटिस चस्पा होने की खबर है।इस सम्बंध में शहर कोतवाल विनोद सिंह चाहर का कहना रहा कि वीमार सदस्य के संक्रमित होने के सन्देह में बचाव के लिए ऐसा किया गया है।मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की आबश्यक कार्यबाही होगी।
शाह आलम
बदायूँ /उझानी में नोटिस चस्पा हुए |