बदायूँ|कोरोना की वैक्सीन के प्रयोग को अपना शरीर देने को करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष सुमित देवा ने मंत्रलाय को लिखा पत्र| ग्राम करनपुर जनपद बदायूँ के मूल निवासी करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ देवा ठाकुर ने गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि देश ही नहीं पूरी दुनिया इस समय कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से जूझ रहा है ।।ऐसे में हमें अपने देश का साथ देना चाहिए सभी देश वासियों से निवेदन करता हूँ कि सभी लॉक डाउन का पालन करें।। उन्होंने कहा मैं एक क्षत्रिय हु और क्षत्रिय सदैव ही मातृभूमि पर बलिदान होते आये हैं उसी कड़ी में आज अगर भारत सरकार के पास कोरोना की कोई वैक्सीन है तो उसके लिए मैं अपना शरीर उसके प्रयोग के लिए देना चाहता हूं।।कृपया मुझे मातृभूमि की सेवा करने का यह अवसर दिया जाए।
*बदायूँ|कोरोना की वैक्सीन के प्रयोग को अपना शरीर देने को करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष सुमित देवा ने मंत्रलाय को भेजा पत्र|*